विदेश भेजने के नाम पर लिए तीन लाख रुपये मांगने पर दी धमकी, मुकदमा दर्ज
विदेश भेजने के नाम पर लिए तीन लाख रुपये मांगने पर दी धमकी, मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर जालसाज ने पांच युवकों से अपने खाते में दो लाख 85 हजार रूपये मंगवा लिया। काफी समय बाद भी विदेश भेजने का वीजा नहीं मिला तो पीड़ितों ने अपने रूपये वापस मांगना शुरू किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा।पुलिस ने पीड़ितों के तहरीर पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कचूरे निवासी सत्येन्द्र कुमार,देवेन्द्र कुमार,लवकुश,चन्द्र प्रकाश व शिवबालक ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि तुफानी अंसारी निवासी उटनी पट्टी थाना मीरगंज बिहार ने हम लोगों को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने अपने एकाउंट में सत्येन्द्र कुमार से 50 हजार, देवेन्द्र कुमार से 65 हजार,लवकुश से 50 हजार, चन्द्र प्रकाश से 65 हजार व शिव बालक से 65 हजार रूपये मंगवा लिया। वादा किया कि जल्द ही आप लोगों को विदेश मेंअच्छी नौकरी के लिए वीजा उपलब्ध करवा दूंगा। लेकिन रूपये देने के बाद जब वीजा नहीं मिला तो हम लोगों ने रूपये वापस मांगा। इस पर तुफानी अंसारी जान से मारने की धमकी देने लगा और रूपये वापस करने से मना कर दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर तुफानी अंसारी निवासी उटनी पट्टी थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार के खिलाफ जान से मारने की धमकी व धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।