पत्नी ने दर्ज कराया पति के माता ,पिता, बहन सहित नौ लोगों पर मुकदमा
पत्नी ने दर्ज कराया पति के माता ,पिता, बहन सहित नौ लोगों पर मुकदमा
बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा कस्बे के मुड़िला तिराहे के पास शनिवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे पाया गया। उसके सिर, चेहरे, बाएं पैर के पंजे में चोट के निशान मिले। प्रातः भ्रमण पर निकले गांव के लोगों की नजर पड़ी तो वे लोग शोर मचाने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान मुड़िला गांव के ही अरुण चौधरी पुत्र जगराम बस्ती के रूप में की। परिवार के लोग शव को ठेले पर रखकर घर ले आए। वहीं अरुण की पत्नी ने उसके पिता, माता, बहन सहित परिवार के नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सास, ससुर, ननद व ननदोई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
दिवंगत की पत्नी सविता का कहना है कि उसके पति तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। आरोप है कि उसके सास व ससुर ने पैतृक संपत्ति को ननदों के नाम कर दिया था। इस बात का वह और उसके पति विरोध करते थे। इसे लेकर उसके सास ससुर व ननदें उसे प्रताड़ित करने लगी थीं। जिससे वह तंग आकर पिछले दो वर्ष से वह अपने बेटे को लेकर मायके में रहने लगी थी। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर वह ससुराल पहुंची। सविता के मुताबिक उसके पहुंचने पर फिर ससुराल वाले उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। गांव के लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम को मृतक के घर से जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार दिवंगत का पिता पहले भी हत्या के एक केस में आरोपी रह चुका है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर नौ लोगों पर हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।सीओ सार्थक सेंगर का कहना है कि मृतक को शराब पीने की लत थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ससुरालियों पर ही पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।