Gonda News:अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी एक की मौत,सात घायल
Gonda News:अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी एक की मौत,सात घायल
उप्र गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान- खोडारें मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो पलट जाने से मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सातों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र के बभंनगावा गांव के कुछ लोग मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बभनान रेलवे स्टेशन आ रहे थे। बभनान से पहले शकदरपुर गांव के समीप बोलेरो नियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में बभगामा निवासी अरशद पुत्र उबैदुर रहमान, अब्दुल हफीज पुत्र अब्दुल तौहीद, सफीक पुत्र शाहिद खान, इफ्तिखार पुत्र अली हसन, सिराज अहमद पुत्र रफीक, दीप चंद्र पुत्र वासुदेव, हकीम पुत्र हलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचने पर डॉक्टर ने सिराज अहमद को मृत घोषित कर दिया।