Basti News:भूमि संरक्षण विभाग के दो अफसरों का वेतन रोका
Basti News:भूमि संरक्षण विभाग के दो अफसरों का वेतन रोका
उप्र बस्ती जिले में कलक्ट्रेट सभागार में जल संचयन सम्बंधी को लेकर डीएम अंद्रा वामसी ने समीक्षा बैठक किया। समय से कार्य पूरा नहीं कराना दोनों यूनिट के भूमि संरक्षण अधिकारियो का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
सिंचाई के लिए पक्की गूल निर्माण करने के लिए अप्रैल में पहली किस्त मिलने के बाद भी मात्र 43.37 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि अधिकांश कार्य जून से अगस्त तक पूरा किया जाना था। दोनों यूनिट को 55 कार्य किया जाना है। इस पर खर्च होने वाले आठ करोड़ के सापेक्ष मात्र 81 लाख रुपये व्यय किया गया है। डीएम ने 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। बाढ़ कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने हर्रैया तहसील में घाघरा नदी के बाएं तट पर उमरिया बांध का निर्माण मई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया।