ससुर की जमीन बैनामा कराकर हत्या का आरोप, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ससुर की जमीन बैनामा कराकर हत्या का आरोप, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थाने के तिरुखा गांव का 63 वर्षीय बुजुर्ग दो वर्ष से गायब है। उसकी बहू ने न्यायालय के आदेश पर गांव के ही तीन और दो अन्य लोगों पर जमीन बैनामा करवाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हत्या और शव छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है। परशुरामपुर थाने के तिरूखा निवासी शारदा देवी पत्नी छेदीलाल का कहना है कि उसके पति मानसिक रूप से विच्छिप्त हैं। वह इधर-उधर घूमते रहते हैं और जो कोई कुछ दे देता है तो खाकर कहीं भी सो जाते हैं। शारदा देवी ने तहरीर दी है कि उसके ससुर रामनाथ (63) को सरकारी अनुदान दिलाने के बहाने गांव के कुछ लोग छह अक्तूबर 2020 को सुबह छह बजे घर से बुलाकर ले गए। उन लोगों ने उसके ससुर के नाम दर्ज तीन बीघे जमीन बैनामा करा लिया। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को गायब कर दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश और तहरीर के आधार पर तिरूखा निवासी नूर अहमद, मो. अहमद, तराबुन्निशा, मेहरुन्निशा के अलावा जगदीशपुर निवासी मो. कयूम और हर्रैया थाने के बड़हर खुर्द निवासी अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं एसएचओ अरविंद कुमार शाही का कहना है कि रामनाथ कहीं बाहर रहते थे। किन्हीं कारणों से वह अपनी बहू से नाराज होकर अपनी जमीन बेचकर कहीं चले गए। इसकी जानकारी होने पर उनकी बहू ने आपत्ति दाखिल करके बैनामे का दाखिल-खारिज रोकवा दिया। मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। जो तथ्य,सुबूत सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।