संघ प्रमुख ने आपसी तालमेल पर जोड़ देते हुए समाज को संगठित करने का दिया मंत्र
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता स्थित प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की।भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है। जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। वह चांचल (मालदा दक्षिण) के राजा बहादुर के वंशज हैं। विक्टर पाकिस्तान से आयात होने वाले आतंकवाद के प्रति नवजोत ¨सह सिद्धू के शांतिवादी रवैये के कड़े आलोचक रहे हैं। मोहन भागवत ने कहा, “भारतीय परंपराओं में सभी संप्रदाय एक चीज की ओर ले जाते हैं, वे आपको शुद्ध करते हैं। हमें उन तक पहुंचना होगा। ऐसे बहुत से हिंदू हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं। हमारा कोई आंदोलन नहीं होगा। हम हिंदू समाज में बहुत शक्तिशाली समूह नहीं हैं। यह समूह पूरे हिंदू समाज को संगठित और विस्तारित करेगा। हमें हर जगह जाना होगा और सभी तक पहुंचना होगा। कुछ चीजों पर कोई सहमत और कोई असहमत हो सकता है, लेकिन हमें सभी को जोड़ना होगा। बता दें कि मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता आगमन के तुरंत बाद वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के आवास पर पहुंचे और उनके साथ बैठक की। उसके बाद मोहन भागवत सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक उपेन बिस्वास के घर उनसे भी मिले। संघ प्रमुख मोहन भागवत राउरकेला के लिए रवाना हो गए।
RSS के अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल हाेंगे मोहन भागवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत छह दिवसीय यात्रा पर रविवार की रात को राउरकेला पहुंचने का कार्यक्रम है। वे राउरकेला में आरएसएस के अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल हाेंगे। यह विशेष अधिवेशन अग्रसेन भवन में पहली जनवरी में शुरु होगा।।पांच दिन तक अधिवेशन में संघ के महासचिव सह सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसवाले समेत चार संयुक्त कार्यवाह, 36 वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। विभिन्न दिवस में संघ के कार्यक्रम, भावी याेजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।प्रशसान की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध: इसमें शामिल होने के लिए मोहन भागवत रविवार की शाम को 5.50 बजे कोलकाता से हवाई मार्ग से 7.25 बजे झारसुगुड़ा हवाई अड्डा में पहुंचने के बाद वहां से सड़क मार्ग से राउरकेला रात 10 बजे पहुंचने का कार्यक्रम था।पांच दिवसीय कार्यक्रम में पांच दिनों तक शामिल होने के बाद 5 जनवरी की रात को शालीमार एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारियों के राउरकेला में प्रवास को लेकर पुलिस प्रशसान की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। रिपोर्ट अशोक झा