Basti News:एक पैथोलॉजी सील आठ को नोटिस
Basti News:एक पैथोलॉजी सील आठ को नोटिस

उप्र बस्ती जिले में अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया गया। चार टीमें छापेमारी की, जिसमें आठ पैथालॉजी को नोटिस जबकि एक को सील किया गया।
सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने जिलेभर में पैथोलॉजी पर छापेमारी की। बनकटी क्षेत्र में उप जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. अशोक चौधरी ने छापेमारी की। बताया कि देईसाड़ में कबीर पैथोलॉजी पर जांच की गई, जिसमें डॉक्टर और एलटी नहीं मिले, इसे सील कर दिया गया। वहीं शहर समेत ग्रामीण इलाकों में 10 पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया गया है। इन पैथोलॉजी पर तमाम कमियां पाई गई हैं। टीम में एसीएमओ डॉ. रणजीत सिंह, एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता, एसीएमओ डॉ. एएन त्रिगुन शामिल हैं। इनके साथ एक मजिस्ट्रेट, स्थानीय पुलिस भी छापेमारी की कार्रवाई में है। बता दें कि इससे पहले भी छापेमारी अभियान में 10 से अधिक पैथोलॉजी पर कार्रवाई हो चुकी है।