नेपाल सीमा के बाद अब बांग्लादेश सीमा पर दो अफगानी घुसपैठिये गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के बांग्लादेश सीमा पर कुचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 98वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चेंगराबांधा के सर्तक सीमा जवानों ने दो अफगानी नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए अफगानी नागरिकों के नाम निजाम उद्दीन और अहमद खान उर्फ मोहम्मद शाह मोराद है। दोनों अफगानिस्तान के यूसुफ कलाय के निवासी है। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, चेंगराबांधा के सर्तक सीमा जवानों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को मेखलीगंज थाना अंतर्गत पानीसाला मोड पर खडा देखा। इसके बाद संदिग्धों से उनकी पहचान के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान अफगानी नागरिक के रूप में बताई। ।गहन पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि 30.12.2023 को वह ढाका से बस द्वारा पटग्राम आये और बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंच गये। जिसके बाद 31.12.2023 की मध्यरात्रि दलालों ने उन्हें कुचलीबारी के सामान्य क्षेत्र से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने में मदद की। इसके अलावा मंजुरुल नाम का एक भारतीय नागरिक उन्हें बस स्टैंड पर लाया, जहां से वह बस द्वारा चेंगराबांधा के सामान्य क्षेत्र में पानीसाला मोड पहुंचे। वह कोलकाता की यात्रा के लिए एनजेपी रेलवे स्टेशन जाने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए दोनों अफगानी नागरिकों के पास से चार हजार 930 अफगानी मुद्रा, चार हजार 200 अमेरिकी डॉलर, चार हजार भारतीय रुपया एवं दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों अफगानी नागरिकों को आगे की कार्रवाई के लिए मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है। इसके पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 6वीं बटालियन (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) ओरान के जवानों ने एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए मवेशी तस्कर का नाम मोहम्मद रसीदुल इस्लाम है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, सीमा जवानों ने मवेशी के साथ मोहम्मद रसीदुल इस्लाम को उस समय पकड़ा जब वह इसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button