यूपी बोर्ड ने बस्ती में 137 विद्यालय को बनाया परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड ने बस्ती में 137 विद्यालय को बनाया परीक्षा केंद्र
उप्र बस्ती जिले में यूपी बोर्ड प्रयागराज ने बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार को जारी कर दी। जिले के 137 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्रों का चयन ऑनलाइन तरीके से बोर्ड कार्यालय में किया गया। डीआईओएस डीएस यादव का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के सम्बंध में आपत्तियां 14 दिसम्बर तक स्वीकार की जाएंगी। कार्यालय में बने शिकायत प्रकोष्ठ, रजिस्टर्ड डाक व कार्यालय के ई-मेल पर आपत्ति/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिन 137 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उसमें नौ राजकीय, 55 सहायता प्राप्त तथा 73 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। जिले से कुल 382 विद्यालयों की सूची बोर्ड को प्रेषित की गई थी। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से जो सूची जारी की गई है। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूचीआनंद इंटर कॉलेज बेलहरा, जनता हॉयर सेकेंड्री स्कूल, भादी मंझरिया, जीएस पाल जनता इंटर कॉलेज, गायघाट, श्री एआरआरबीएस इंटर कॉलेज गंभरिया गजराज, जनता हॉयर सेकेंड्री स्कूल भिरिया रितुराज, पंडित जेएलएन किसान इंटर कॉलेज आमा टिनिच, किसान इंटर कॉलेज, रसूलपुर तरेता, श्री महाजन हॉयर सेकेंड्री स्कूल बस्ती, विजय प्रताप इंटर कॉलेज महसो, श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज सल्टौआ गोपालपुर, श्री देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज,राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बस्ती, जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती, गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा, गौतम इंटर कॉलेज पिपरा गौतम, जनता इंटर कॉलज बनकटी, जनता इंटर कॉलेज लालगंज बारीघाट, जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओड़वारा, श्री शिवमोहरनाथ पांडेय किसान जनता इंटर कॉलेज नगर बाजार, खैर इंटर कॉलेज बस्ती,शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती, बीपीआरके इंटर कॉलेज खोरिया बाजार, किसान इंटर कॉलेज मरहा कटिया, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती, श्री हंसराजलाल इंटर कॉलेज गनेशपुर, कृषक इंटर कॉलेज कुरियार समेत 137 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है।