Basti News:रामकुमार का गला दबाकर मारने के बाद रेता गया था गला पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Basti News:रामकुमार का गला दबाकर मारने के बाद रेता गया था गला पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उप्र बस्ती जिले में गौर थाना क्षेत्र का छितहा गांव में रामकुमार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को पसीना छूट रहा है। दो दिन बीत जाने के बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है, जबकि एसओजी, स्वाट और गौर पुलिस की संयुक्त टीम गांव में डेरा डाले हुए है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया है, जबकि हत्यारे ने गला रेतकर गुमराह करने की कोशिश की थी।
बीते सोमवार देर शाम गौर थानाक्षेत्र का छितहा गांव उस समय सुर्खियों में आया, जब गांव निवासी रामकुमार यादव (80) की घर के सामने झोपड़ी में कंबल ओढ़कर आए अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पहले चोर-चोर की गुहार से गांव के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद सूचना पर डायल 112 सहित गौर पुलिस तक पहुंची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया और हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसओजी, स्वाट व गौर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। वहीं गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की देर शाम आई पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया। दबी जुबान स्थानीय लोगों का कहना है कि आशनाई में रोड़ा बनने के कारण ही रामकुमार की हत्या की गई है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर उपेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है, शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।

Back to top button