मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर घायल, अचानक ब्रेक मारने से माथे पर लगी चोट

कोलकाता: बंगाल के सीएम ममता बनर्जी को
बर्दवान से वापसी में लौटने के दौरान चोट लगी है। वह कुछ परेशानी में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि जिस कार में मुख्यमंत्री बैठे थे, उसके ड्राइवर ने सभा स्थल से मुख्य सड़क पर जाने के दौरान अचानक ब्रेक लगा दी। उस वक्त झटके में ममता के माथे पर हल्की चोट लग गई। हालांकि बाद में वह उस कार से कोलकाता के लिए रवाना हो गए। ममता बुधवार को प्रशासनिक बैठक करने बर्दवान गईं। वह वहां हेलीकॉप्टर से गई थी, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण वह सड़क मार्ग से लौट आई।और यहीं परेशानी सामने आई है। गोदार मैदान में सभा के बाद सीएम का काफिला वहां से जीटी रोड की ओर बढ़ने लगा। उस वक्त ब्रेक लगाने की वजह से मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लग गयी थी। लेकिन चोट गंभीर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने माथे पर रुमाल लपेटा हुआ था।.फिर उनका काफिला दोबारा कलकत्ता के लिए रवाना हो गया। इससे पहले उत्तर बंगाल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के पैर में चोट लग गयी थी। पिछले साल जून में वह जलपाईगुड़ी से लौट रही थीi। उसी वक्त उनके हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई। हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग की आवश्यकता है। सेवक एयरबेस पर कॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई और जब नीचे गिरी तो ममता के पैर और कमर पर चोट लग गई। इसके बाद पता चला कि मुख्यमंत्री के घुटने में चोट लग गयी है। लिगामेंट भी घायल हो गए हैं. फिर इलाज जारी रखा। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय तक घर पर ही रहने की सलाह दी है। वह एसएसकेएम के डॉक्टरों की निगरानी में थी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button