करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

Basti News:करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के सोनहवा गांव में खेत की सिंचाई करने गए बुजुर्ग किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार को देर शाम घरवालों को तब हुई जब किसान का पौत्र अपने दादा को तलाशने खेत गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
अमोढा खास ग्राम पंचायत के सोनहवा निवासी किसान गया प्रसाद चौधरी (65) खेत की सिंचाई करने शनिवार की दोपहर में गए थे। मोटर लगाकर सिंचाई करते समय वह करंट की चपेट में आ गए। आसपास किसी के मौजूद नहीं होने पर कोई मदद नहीं मिल सकी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन शाम तक घर वापस नहीं आने पर नाती दुर्गेश कुमार उन्हें खोजने खेत में गया। गया प्रसाद विद्युत मोटर के बगल में ही मृत मिले। गयाप्रसाद के बेटे रामदीन किसी कार्य से अयोध्या गए थे। गनीमत रहीं कि दुर्गेश जिस समय खेत में पहुंचा बिजली नहीं थी। दुर्गेश ने घर पर सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से लाश को घर ले आया। इस बाबत थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी है। परिजन अभी तहरीर नहीं दिए है, मामले की छानबीन की जा रही है।

Back to top button