दो पिस्टल और चार मैगजीन के साथ हथियार तस्कर को एसटीएफ की टीम ने दबोचा
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिस्टल के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान भोला मियां (35) के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला अंतर्गत दिनहटा का रहने वाला है।एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने गुरुवार अपराह्न बताया कि देर शाम पुख्ता सूचना के आधार पर कूचबिहार के साहिबगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने घात लगाया था। यहां बसंती हाट बाजार में उत्तर बंगाल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पास जैसे ही संदिग्ध शख्स पहुंचा उसे घेर कर दबोच लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो इंप्रोवाइज्ड 7.65 बोर की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, चार पिस्टल मैगजीन और 7.65 एमएम की दो गोलियां बरामद की गई हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि वह इस बंदूक को बिहार से खरीदा था और असम के एक शख्स को सौंपने वाला था। उसने यह भी कबूल किया है कि पहले से हथियार तस्करी के धंधे में वह शामिल रहा है। उसके अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आर्म्स एक्ट के धाराओं के तहत साहिबगंज थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। रिपोर्ट अशोक झा