दिल्ली से गोण्डा आ रही डबल डेकर बस घने कोहरे के चलते सड़क पर खडी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर खाई में पलटी
बस में लगभग पचास यात्री थे सवार जिसमे दर्जनो को आई चोटे 8 गम्भीर
गोंडा-लखनऊ फोरलेन मार्ग पर स्थित कटरा शहबाजपुर सरयू रेलवे क्रासिंग के पास उस समय कोहराम मच गया, जब दिल्ली से गोण्डा के लिये चल कर आ रही स्लीपर डबल डेकर प्राइवेट बस क्रासिंग के पास घने कोहरे के चलते खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद सड़क के नीचे खाई में पलट गई।बस मे लगभग पचास यात्री सवार थे जिसमें 8 यात्री गंभीर से घायल हो गए जबकि दर्जनों यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के सरयू रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को भोर के करीब साढे़ चार बजे के आसपास दिल्ली से गोण्डा आ रही स्लीपर डबल डेकर बस सड़क पर खराब पडी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली मे घने कोहरे के चलते जबरदस्त टक्कर होने के बाद बस सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गयी ।
दुर्घटना के समय बस में चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा लगभग 50 यात्री सवार थे। घटना के समय सभी यात्री नींद में थे। दुर्घटना होते ही बस में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने बस यात्रियों की चीखपुकार सुन तुरन्त मदद को दौड़े और शीशे आदि तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो दर्जन यात्रियों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे छुटटी दे दी गई। जबकि बस चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उसके पैर में फैक्चर आया है।बस को खायी से क्रेन द्वारा बाहर निकाला गया है।
घटना के बाद सीओ विनय सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार, भम्भुआ चौकी प्रभारी उमेश सिंह सहित भारी पुलिस बल ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित है। कुछ को चोटें आईं है। घटना की जांच की जा रही है।