पहले मुझे सपने में भगवान राम का धनुष दिखाई देता था अब कुछ दिनों से मेरे कान में डमरू और बांसुरी की आवाज आ रही है:प्रवीण तोगड़िया

 

डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत, बोले “राम मंदिर का भव्य निर्माण हो चुका है”

ग्राम छजारसी में हुआ “डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत”

नोएडा -: नोएडा के ग्राम छजरासी में एडवोकेट अंकुश शर्मा जी (महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल) के आवास पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक हिंदू नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया। डॉ. तोगड़िया ने कहा कि पहले मुझे सपने में भगवान राम का धनुष दिखाई देता था। अब कुछ दिनों से मेरे कान में डमरू और बांसुरी की आवाज आ रही है।
इस दौरान छजारसी ग्राम समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा जी, उपाध्यक्ष कुलभूषण, सहसचिव कुलदीप शर्मा जी एवम ग्राम के सम्मानित लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर बिसंबर शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाल दत्त, राजेश शर्मा, गौरव शर्मा, अमित शर्मा, जनेश्वर दत्त शर्मा, ललित शर्मा, गुन्नी पंडित, संदीप पाठक, रोहित यादव, पवन मिश्रा, दीपक चौधरी, सौरभ शर्मा, ललित शर्मा के अलावा कई युवा साथी मोजूद थे।

Back to top button