ट्रांसफॉर्मर जला तो निलंबित होंगे अभियंता-एमडी शम्भू कुमार

ट्रांसफॉर्मर जला तो निलंबित होंगे अभियंता-एमडी शम्भू कुमार

उप्र बस्ती जिले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम वाराणसी के एमडी शम्भू कुमार ने गुरुवार रात जोन के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने गर्मी के दिनों में होने वाली समस्या से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। अभियंताओं को चेतावनी दिया कि ओवरलोडिंग के कारण अगर ट्रांसफॉर्मर फुंकता है तो सीधे तौर पर अभियंता के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। इससे बचने के लिए सभी अभियंता अभी से तैयारी कर लें।
एमडी ने कहा कि 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर अगर फुंकता है तो एसडीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ अगर उपकेंद्र में लगा पॉवर ट्रांसफॉर्मर फुंकता है तो इसके लिए अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय करते हुए निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। अभी से सभी ट्रांसफॉर्मर की क्षमता व उस पर पड़ने वाले लोड का आकलन कर लें। जहां जरूरी हो वहां क्षमता वृद्धि की जाए तथा मरम्मत की जरूरत अगर है तो इसकी मरम्मत व तेल आदि देख लिया जाए। राजस्व की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसम्बर में राजस्व बेहतर था, जनवरी में जो कमी रह गई, उसे देखते हुए फरवरी में और मेहनत करने की जरूरत है। बकाएदारों की बिजली काटने के साथ ही उनके खिलाफ आरसी की कार्रवाई भी कराएं।

Back to top button