बस्ती में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटे का पैर काटा और बहन को किया अधमरा
बस्ती में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटे का पैर काटा और बहन को किया अधमरा
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गौसैसीपुर डड़वा पुरवा में भूमि विवाद में दर्जन भर लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग राममिलन चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके 20 वर्षीय बेटे के पैर के पंजे को काट दिया। बुजुर्ग की 67 वर्षीया बहन को भी अधमरा कर दिया। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने गांव के ही हरिशंकर उर्फ रावण समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया है।
शनिवार दिन में करीब 130 बजे राममिलन चौधरी (70 वर्ष) के घर गांव के हरिशंकर उर्फ रावण के साथ दर्जन भर लोग धारदार हथियारों से लैस होकर चढ़ गए। अचानक हुए हमले में राममिलन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने पिता को बचाने पहुंचे 20 वर्षीय विशाल चौधरी के बाएं पैर का पंजा धारदार हथियार से काट दिया। राममिलन की 67 वर्षीया बहन माला देवी पर भी मनबढ़ों ने हमला कर दिया। गांव वाले जुटने लगे तो हमलावर फरार हो गए। मौके पर सीओ अशोक मिश्रा आधा दर्जन थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बनहरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राममिलन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज का कहना है कि घटना में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।