मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बंगाल में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे संबोधित

कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी 12 फरवरी को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है। इस दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में सहभागिता करेंगे। इसके साथ ही हावड़ा स्थित जिला बीजेपी कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे और कोलकाता में पार्टी के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दे कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी यह दावा करते दिख रही है कि वह खुद अकेले 370 सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बजट सत्र के दौरान कहा है कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले 370 सीट जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 के पर रहेगी। इसलिए बीजेपी के सारे वरिष्ठ नेता तैयारी में जुट गए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 18 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं 2019 में टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं। बात करें कांग्रेस की तो 2019 लोकसभा चुनाव में बंगाल में दो सीटों पर जीत मिली थी। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाह रही है। जिसकी तैयारी में पूरी तरह लग चुकी है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button