संदेशखाली को लेकर टीएमसी को घेरने में लगा है विपक्ष, सीएम ने कहा पुलिस कर रही अपना काम
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली की महिलाएं इस समय राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की ओर से किए गए कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने दावा किया कि संदेशखाली की कुछ महिलाओं ने बताया है कि टीएमसी के लोग घर में जाकर देखते थे कि कौन सी महिला सुंदर और कम उम्र की है। पतियों से कहा जाता था कि तुम पति जरूर हो लेकिन तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है।’ममता बताएं कहां है शाहजहां शेख’ईरानी ने आगे कहा कि जब तक टीएमसी के गुंडों का मन नहीं भरता था तब तक महिलाओं को छोड़ा नहीं जाता था। टीएमसी के गुंडे खास तौर पर शाहजहां शेख हिंदू परिवार में आकर महिलाओं को उठा ले जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी से सवाल किया कि बताएं शाहजहां शेख कहां है। वह हिंदू नरसंहार पर सौदा कर सत्ता चला रही हैं लेकिन इस मामले पर कुछ नहीं कहती हैं। अगर कोई आवाज उठाता भी है तो उसका मुंह बंद करा देती हैं।
‘कब तक हिंदुओं की बलि चढ़ती रहेगी’यहां की स्थिति को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में कब तक राज्य प्रायोजित दुष्कर्म की घटनाएं होती रहेंगी। ममता बनर्जी हर बार यही कहती हैं कि इस बात में कोई तथ्य नहीं है। राज्यपाल ने इस पर अपनी टिप्पणी की है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसके पीछे क्या कारण है? कब तक हिंदुओं की बलि चढ़ती रहेगी और हिंदू महिलाओं का बलात्कार होता रहेगा? ममता बनर्जी के पास कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है और उन्हें इसे निभाना चाहिए।संदेशखाली मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार मुंह खुला है। गत बुधवार से उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके में जारी हिंसा को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई की है। हुगली के आरामबाग में एक सरकारी परिसेवा वितरण कार्यक्रम में जाने से पहले हावड़ा के डुमुरजुला में हेलीकॉप्टर पर सवार होने से पहले ममता बनर्जी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, राज्य सरकार उचित कदम उठा रही है। राज्य महिला आयोग को भी वहां भेजा गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस केरल की अपनी यात्रा संक्षिप्त कर सोमवार को संदेशखाली पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ””आप जहां चाहें वहां जा सकते हैं। मैंने राज्य महिला आयोग को भी भेजा। उन्होंने एक रिपोर्ट दी है।”” ममता ने आगे कहा, ””और जिनके खिलाफ गुस्सा है, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था। उस घटना का मुख्य आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसके घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद से शाहजहां फरार है। उल्लेखनीय हैं कि फिलहाल पुलिस ने तृणमूल नेता उत्तम सरदार और शिबू हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय महिलाओं ने संदेशखाली में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए इन दोनों के साथ शेख शाहजहां पर आरोप लगाया था और तीनों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। बुधवार से इलाके में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार से पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगी है। रिपोर्ट अशोक झा