लखनऊ का परिजात अपार्टमेंट बनेगा अत्यंत सुंदर- परिजात ओनर्स एसोसिएशन

बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर लगेगी रोक, वन वे ट्रैफिक सिस्टम होगा लागू

 

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्देशन में गठित परिजात अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की आम सभा व कार्यकारिणी बैठक रविवार को परिजात क्लब हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में रेजिडेंट्स की महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण पर गहन विचार विमर्श हुआ।रेजीडेंट एसोसिएशन के सचिव हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से पारिजात अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का गठन किया गया था। निर्धारित प्रक्रिया के तहत विद्या सागर पांडेय को अध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह को सचिव, श्रीराम तिवारी उपाध्यक्ष व शंम्भू दयाल श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया था। इनके अलावा रविंद्र भास्कर, सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, विजय राज सक्सेना, श्रीमती सुनीता मल्होत्रा, श्रीमती रीता श्रीवास्तव व श्रीमती नैनी सिंह को एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव बाडी का सदस्य चुना गया। सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने बताया कि रविवार को ओनर्स एसोसिएशन की आम सभा व कार्यकारिणी की बैठक परिजात क्लब हाउस में आहूत की गई थी। बैठक में वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में सभी मौजूद रेजिडेंट्स का स्वागत एवं परिचय कराया गया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को आसन ग्रहण कराने के पश्चात पूर्व घोषित एजेंडे के विचार बिंदुओं का अनुमोदन आम सभा से कराया गया।
सचिव ने बताया कि बैठक में अनुरक्षण सम्बंधी समस्याओं का निराकरण करने हेतु रिड्रेसल सिस्टम बनाने पर चर्चा हुई। किराएदारों व वेंडर्स को बगैर सत्यापन परिसर में रहने की अनुमति नहीं देने, वन वे ट्रैफिक प्रणाली निर्धारित करने, दो कार ओनर्स के लिए आचार संहिता तय करने, साफ सफाई व कूड़ा डिस्पोजल व्यवस्था, लॉन्ड्री सर्विस व अन्य वेंडर्स का स्पेस निर्धारण तथा क्लब हाउस आवंटन प्रक्रिया तय करने को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गये।

समिति के अध्यक्ष विद्या सागर पांडेय ने कहा कि परिसर को अत्यंत सुंदर बनाने हेतु भरसक कोशिश की जाएगी। जिससे परिजात अपार्टमेंट लखनऊ के सुंदर व अनुशासित स्थानों में गिना जाएगा।

बैठक में श्रीराम तिवारी, सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, अशोक भारद्वाज, कृष्ण कुमार शुक्ल, रामेश्वर मिश्रा, अम्बरीष श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा आदि ने अपने सकारात्मक विचार प्रस्तुत किये एवं नव गठित कार्यकारणी को भविष्य हेतु पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

रेजीडेंट वी.पी. सिंह, राम नरेश सिंह, अनुपम अग्रवाल, लव मल्होत्रा, विनय श्रीवास्तव, पियूष सिन्हा आदि सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

Back to top button