गोण्डा में अंधाधुंध गोलिया बरसाकर एक महिला को मौत के घाट उतार छःलोगो को घायल करने वाला फौजी पिस्टल सहित गिरफ्तार 

गोण्डा।शादी समारोह के आयोजन के बीच दो पक्षो मे टीन सेड लागाने को लेकर हुए विवाद में फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से ताबतोड गोलिया बरसाकर वृद्ध महिला की हत्या कर दो लडकियो सहित छः को किया था घायल पुलिस अधीक्षक सहित डीआईजी ने घटना स्थल का दौरा कर हमलावरो की गिरफ्तार के लिए पुलिस की पांच टीमे गठित की थी चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने फौजी सहित चार हमलावरो को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर आरोपियो पर एनएसए लगाने की तैयारी मे जुटी हुई है।

थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलीखोरी के पाण्डेय पुरवा निवासी बाबूराम जायसवाल के घर मंगलवार को उसके लडके अमनदीप जायसवाल की शादी घर पर तमाम रिस्तेदार इकट्ठा हुए थे महिलाए भी आई हुई थी।घर पीछे एक गली थी जिसमे महिलाओ के स्नान करने को लेकर एक टीन खडा कर देने को लेकर गांव के ही पडोसी फौजी गब्बर उर्फ राजू यादव टीन लगाने को लेकर काफी उग्र हो गया। अपने पल्सर बाइक से दरवाजे पर पहुंच मारपीट शुरू कर दिया। इस बीच बारात जाने के पूर्व होने वाली रस्मो को लेकर बाबूराम के दरवाजे बने मंडप मे तैयारिया चल रही थी। मामला बढते देख फौजी अपने घर पहुंचा अपनी लाइसेंसी 32 बोर पिस्टल उठा लाया और देखते ही देखते अंधाधुंध गोलिया बरसाने लगा।इसके साथ इसके मदद मे इसके परिजन भी आ गये ईट पत्थर भी चलाने लगे।इस बीच मंडप मे मौजूद चन्द्रिका देवी उर्फ कलाई देवी,रामदेव जायसवाल,दीपक जायसवाल,पिकी जायसवाल,सत्यम ,लक्ष्मी यादव सहित छः लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे ।जिसमे दो लडकियो सहित 60 वर्षीय वृद्ध महिला चन्द्रिका देवी उर्फ कलाई देवी भी शामिल थी जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी थी। सूचना पर छपिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंच सभी घायलो को सीएचसी छपिया पहुंचाया था जहा पर डाक्टरो ने सभी घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया था।

जिला अस्पताल पहुंचने पर गंभीर रूप से घायल दीपक जायसवाल व रामदेव को लखनऊ रेफर किया गया था। घटना की सूचना के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व डीआईजी देवीपाटन मण्डल अमरेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का ढाढस दिलाते हुए पीड़ित परिवार की तहरीर पर 9 नामजद व एक अन्य के विरुद्ध हत्या जैसी गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत पूर्वी के नेतृत्व मे पुलिस की पांच टीमे गठित कर आरोपियो के गिरफ्तारी के निर्देश दिये। मौके पर डाग स्क्वायड फोरेंसिक व स्वाट टीम भी जुटी हुई थी।गांव मे भारी पुलिसबल दोनो के घरो पर लगाते हुए।लडके की बारात बस्ती जनपद के लिए सुरक्षा के बीच बेजवायी थी।

थाना प्रभारी छपिया सतेंद्र कुमार वर्मा मय टीम सहित चौबीस घंटे के अन्दर नामजद नौ आरोपियो मे मुख्य आरोपी फौजी गब्बर उर्फ राजू यादव व राजकुमार यादव उर्फ किन्नी,अर्जुन यादव,मायाराम सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए फौजी के बताये स्थान से घटना मे प्रयुक्त उसकी  .32 बोर पिस्टल दो मैग्जीन व दो जीवित कारतूस भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बोले लगेगा एनएसए

 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है की गिरफ़्तार मुख्य आरोपी गब्बर उर्फ राजू यादव फौजी की तैनाती332 मिडइयम रेजिमेंट, रायवाला , जिला हरिद्वार, उत्तराखंड पद नायक गनर के रूप मे थल सेना मे है। 22 दिसंबर 2009 मे इसकी नियुक्त हुई थी।इसके कार्यालय को सूचना देते हुए वहा से रिपोर्ट मगाई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध एनएसए लगाये जाने को लेकर तैयारी की जा

Back to top button