आयुक्त सभागार में कानून व्यवस्था व राजस्व संबंधी को लेकर कमिश्नर ने किया समीक्षा बैठक

अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था करे सुधारें

उप्र बस्ती जिले में आयुक्त सभागार में शुकवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह ने मंडलीय अ​धिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में लोगों को आने-जाने के लिए सुविधाजनक रास्ता मिले, इसके लिए अतिक्रमण हटे और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित हो। बस्ती शहर के यातायात व्यवस्था को सुधारने का निर्देश पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है।
आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श करे। डीएम बस्ती अंद्रा वामसी ने बैठक में कहा कि बड़ेवन से कम्पनीबाग तक निर्माणाधीन सड़क, मालवीय रोड खराब होने के कारण रोडवेज से कलक्ट्रेट वाया गांधीनगर मार्ग पर काफी जाम लगता है। कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आईजी आरके भारद्वाज ने आगामी चुनाव को देखते हुए सिद्धार्थनगर डीएम और एसपी को नेपाल बॉर्डर पर आवागमन रेगुलेट करने के लिए नेपाल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टॉपटेन अपराधियों पर चार्जसीट दायर करें ताकि उन्हें पकड़कर जेल भेजा जा सकें। सहायक आयुक्त राज्य कर प्रभाकर सरोज ने बताया कि 140 आरसी वसूली होने पर पोर्टल से हटी है। जनपद में 10444 व्यापारी हैं, इनसे वार्षिक रिटर्न दाखिल कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने स्टाम्प, विद्युत, मंडी समिति, वन, खाद्य सुरक्षा विभागों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि छावनी में संचालित सिरका बनाने वालों का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेंजें। बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने किया। डीएम बस्ती अंद्रा वामसी, सिद्धार्थनगर के पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, संतकबीर नगर के सत्यजीत गुप्ता, सिद्धार्थनगर की प्राची सिंह, एडीएम कमलेश चन्द्र, उमाशंकर, जयप्रकाश, उप महानिरीक्षक निबन्धन सुभाष चन्द्र मिश्र, आरटीओ, उपनिदेशक मण्डी ज्योती यादव, सहायक आयुक्त खाद्य विनित कुमार पाण्डेय, खनन अधिकारी प्रशांत यादव, उपायुक्त आबकारी आरके शर्मा मौजूद रहे।

Back to top button