एमडीएम के राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रधानाध्यापक निलंबित
एमडीएम के राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्रधानाध्यापक निलंबित
उप्र बस्ती जिले में ठेले पर लादकर बेचने जा रहे मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के राशन को ग्रामीणों ने गुरुवार को बेलसड़ के पास पकड़ लिया। ठेले वाले से खाद्यान्न के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कोटेदार के पास से खाद्यान्न लेकर प्राथमिक विद्यालय बघौड़ा जा रहा था। लेकिन रास्ते में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश उपाध्याय ने उन्हें ठेला विद्यालय में न ले जाकर बाजार ले जाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को दी मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने राशन को विद्यालय में पहुंचाने के लिए कहा। बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 बजे बेलसड़ के पास ग्रामीणों ने देखा कि ठेले पर खाद्यान्न लादकर एक व्यक्ति बाजार की तरफ जा रहा था। ठेले वाले से पूछताछ के दौरान पता चला कि राशन प्राथमिक विद्यालय बघौड़ा को मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना का है। बीईओ ने बताया कि राशन स्कूल का ही है। ऐसे में प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है। बीएसए डा. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है