अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जलविहार का आनंद ले सकेंगे

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुँच रहे देश दुनिया के पर्यटकों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब सरयू नदी में वाटर मेट्रो के जरिए जलविहार का आनंद ले सकेंगे। वाटर मेट्रो का संचालन अयोध्या से गुप्तार घाट तक होगा। 50 सीटर एमवी (मोटर व्हिकल) बोट यानी वाटर मेट्रो का नाम कैटा मेरन वैसेल बोट है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो करीब 14 किलोमीटर का सफर गुप्तार घाट तक करायेगी।

Back to top button