जिलाजज की अदालत में चलेगा नायब तहसीलदार का मुकदमा
जिलाजज की अदालत में चलेगा नायब तहसीलदार का मुकदमा
उप्र बस्ती जिले में दुष्कर्म व जानलेवा हमले के आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल का मुकदमा सीजेएम की अदालत से जिलाजज की अदालत के लिए स्थानांतरित किया गया है। इस सम्बंध में सीजेएम आशीष कुमार राय की अदालत ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। अब इस हाईप्रोफाइल केस की सुनवाई जिलाजज की अदालत में चलेगी। अगली सुनवाई आगामी 19 मार्च 2024 को होगी।
बतादे कि सदर तहसील में तैनात रहे तत्कालीन नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल के खिलाफ महिला राजस्व अधिकारी ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास व जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में कोतवाली में केस दर्ज कराया था। बीते छह फरवरी 24 को हाईकोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।