एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार घूस लेते रोजगार सेवक रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार घूस लेते रोजगार सेवक रंगे हाथ किया गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में एंटी करप्शन टीम ने रोजगार सेवक को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रोजगारसेवक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कच्चे काम की स्वीकृति कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर बुधवार को उसे घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। इस मामले में जेई अरविंद पाठक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद बनकटी ब्लॉक में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक उदय प्रताप यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महेश दुबे, विनोद यादव, निरीक्षक भीमशंकर मिश्र की टीम ने जाल बिछाकर बनकटी कस्बे के एक चाय की दुकान से घूस लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने रोजगार सेवक अब्दुल रहीम उर्फ जुम्मन निवासी ग्राम सूरापार, थाना लालगंज को पकड़ कर उसका मेडिकल चेकअप कराया। टीम ने कोतवाली बस्ती ले जाकर निरीक्षक उदय प्रताप यादव ने तहरीर दी। इस मामले में जेई अरविंद पाठक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

Back to top button