बीएचयू के 43 विद्यार्थी भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् की अध्येतावृत्ति के लिए चयनित

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 43 विद्यार्थियों को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अध्येतावृत्ति के लिए चुना गया है। परिषद् द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय से एक विद्यार्थी को वरिष्ठ अध्येतावृत्ति, 19 विद्यार्थियों को पोस्ट-डॉक्टोरल अध्येतावृत्ति, 21 विद्यार्थियों को डॉक्टोरल अध्येतावृत्ति तथा 2 विद्यार्थियों को (लघु-कालिक) डॉक्टोरल अध्येतावृत्ति के लिए चुना गया है। ये अध्येतावृत्ति मीडिया अध्ययन, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, प्रबंधन, सामाजिक-दार्शनिक अध्ययन, लोक प्रशासन, सांस्कृतिक अध्ययन, आधुनिक सामाजिक इतिहास, शिक्षा, समाज शास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, वाणिज्य, स्वास्थ्य अध्ययन, विधि अध्ययन आदि के वृहद विषयों में प्रदान की गई है।
विस्तृत सूची का ऑनलाइन लिंकः https://icssr.org/doctoral-fellowship-result-2022-23