बंगाल में 7 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे चर्चित जस्टिस अभिजीत गांगुली

कोलकाता: शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार समेत राज्य सरकार के कई बड़े मामलों में कठोर फैसले सुनाने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के चर्चित जस्टिस अभिजीत गांगुली अब राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। रविवार को उन्होंने जस्टिस के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सोमवार को वह कलकत्ता हाई कोर्ट आए हैं लेकिन केवल अपने कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। कोई आदेश नहीं देंगे। वह मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। इस बीच खबर है कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तमलुक लोकसभा केंद्र से उम्मीदवार बनेंगे। माकपा ने भी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। बंगाल भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही कहा है कि सात मार्च को वह राज्यवासियों को सरप्राइज देंगे और उसके पहले पांच मार्च को जस्टिस गांगुली का इस्तीफा एक-दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है। खबर है कि उसी दिन जस्टिस गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि किसी भी पक्ष ने नहीं की है। जस्टिस अभिजीत गांगुली ने कहा कि वह अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में भी लगातार काम करने की वजह से जस्टिस गांगुली ने ढाई साल में 95 आदेश दिए थे। यह आदेश राज्य में चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार समेत केंद्रीय योजनाओं के फंड में भ्रष्टाचार समेत अन्य ऐसे मामलों से संबंधित थे जो राज्य सरकार से जुड़े थे। इसलिए वह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हमेशा नागवार गुजरते रहे हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button