थानाप्रभारी को मिली चेतावनी मीडिएशन फेल होने पर तुरंत दर्ज करना होगा केस
थानाप्रभारी को मिली चेतावनी मीडिएशन फेल होने पर तुरंत दर्ज करना होगा केस
उप्र बस्ती परिक्षेत्र के महिला थानों में मीडिएशन फेल होने पर केस नहीं दर्ज करने वाले थाना प्रभारी निलंबित किए जाएंगे। यह निर्देश आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के पुलिस कप्तान को दिया है। महिला थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर मीडिएशन के जरिए सुलह-समझौते से मामला हल नहीं हुआ तो तत्काल केस दर्ज कराना होगा। घरेलू हिंसा की शिकार महिला के टूटते रिश्तों को बचाने के लिए महिला थाने की प्रभारी की ओर से दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर मध्यस्थता कराया जाता है। अगर मीडिएशन के बाद भी पति-पत्नी साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे मामलों में पीड़िता की ओर से केस दर्ज करना होगा। महिला के उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में मीडिएशन फेल हो जाने पर पुलिस की ओर से केस नहीं दर्ज किए जाने पर पीड़ित परिवार आईजी रेंज के पास पहुंचा। बताया कि उनके मामले में महिला थाना पुलिस बस्ती की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। आईजी ने महिला थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि पहली बार शिकायत मिली है। इस कारण चेतावनी दी जा रही है।