गाजीपुर जिले में बारातियों से भरी बस संग हुए हादसे के बाद मातम के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

गाजीपुर जिले में सोमवार को दुल्हन को ले जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसे में कन्या पक्ष के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि दर्दनाक हादसे के बाद मातम के बीच बड़े-बुजुर्गों की राय शुमारी के बाद महाहर धाम मंदिर में दूल्हे-दुल्हन ने सात फेरे लिए और ससुराल पहुंचे।
गाजीपुर के मरदह इलाके में सोमवार दोपहर उस समय चीख-पुकार मची जब मऊ से आ रही प्राइवेट बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस में मऊ के खीरिजां खाजा के लोग सवार थे जो गांव की बेटी खुशबू की शादी में शामिल होने गाजीपुर के महाहर धाम के समीप भैरो मंदिर जा रहे थे। बस में खुशबू और उसके परिवारीजन भी सवार थे। पुलिस ने मंदिर के समीप बैरियर पर डायवर्जन लगाया था। यहां बस रुकने पर खुशबू और उसके पिता नंदू पासवान समेत कई लोग उतर कर मंदिर की ओर पैदल चल पड़े, जबकि चालक बस को नहर पटरी के रास्ते से मंदिर ले जाने लगा। इसी दौरन हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बस जलने लगी। हादसे के बाद आसपास गांव के करीब हजार लोग जुट गए थे, मगर आग इतनी तेज थी कि कोई पास तक नहीं जा पा रहा था। आग बुझने पर बस में पांच लोगों के शव मिले। वहीं, झुलसे दस लोगों का असपताल में उपचार चल रहा है।
मऊ जिले के खिरियां गांव में कन्या पक्ष के घर जहां सुबह तक शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां हादसे के बाद मातम पसर गया। उधर, गाजीपुर में बस हादसे के बाद परिवारीजनों ने महाहर धाम में नंदू पासवान की बेटी खुशबू (20) की शादी माधोपुर के रहने वाले रामायन सरोज के बेटे तेज बहादुर सरोज के साथ कराई। कालभैरव मंदिर के महंत ने बताया कि शादी में चार लोग शामिल हुए। शादी के बाद दुल्हन को ससुराल ले जाया गया। नंदू का कहना है कि बस में सवार रहे सभी लोग कहां है ये पता किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मंत्री अनिल राजभर अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है कि घटना में घायल लोगों को बचाया जाए। योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा भी अस्पताल पहुंचे