नगर पंचायत गनेशपुर का प्लान बनाकर होगा विकास-अध्यक्ष सोनमती चौधरी
नगर पंचायत गनेशपुर का प्लान बनाकर होगा विकास-अध्यक्ष सोनमती चौधरी
उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर बोर्ड की बैठक वार्ड नंबर-चार चंद्रशेखर आजादनगर के कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने की। बैठक का संचालन संचालन अधिशाषी अधिकारी शिवप्रताप सिंह ने किया। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्लान बनाकर नगर पंचायत गनेशपुर का समुचित विकास किया जाएगा। अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने बताया कि मुख्य सड़क व जल निकासी के लिए नालों और नालियों का निर्माण, बिजली पोल, जर्जर तार व पुराने ट्रांसफॉर्मर की बजाय नए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना प्राथमिकता के आधार की जाएगी। जल संरक्षण के लिए ताल-पोखरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। तीन नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की जाएगी। अधिशासी अधिकारी शिवप्रताप सिंह ने कहाकि शासन के मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। बोर्ड की बैठक को पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा प्रसाद चौधरी, मो.आरिफ, रिंकू यादव, रेशमा देवी, निर्मला देवी, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मो.फरहान, इंद्रजीत यादव, मो.फारूक, सुमन, गणेश कुमार, शिवनारायण, दुर्गेश कुमार, पूजा, सुनीता देवी, मधु श्रीवास्तव, मो.मुख्तार आदि उपस्थित रहे।