शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की रेड,ईडी ने संदेशखाली में फिर की छापेमारी
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240311-WA02961-780x470.jpg)
-सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई को भेजा समन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने गुरुवार (14 मार्च) सुबह से शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने इस कार्रवाई को शाहजहां शेख के जरिए संदेशखाली उसके आस-पास की जमीनों को कब्जा करने के मामले में की। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने गुरुवार सुबह-सुबह शेख के कुल चार ठिकानों पर रेड मारी। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी थे।शाहजहां शेख के समर्थकों ने किया था टीम पर हमला: बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जनवरी में ईडी की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। ये कार्रवाई राशन घोटाले के मामले में की गई थी. जब ईडी की टीम वहां पहुंची तो शाहजहां के समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हो गए थे। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अदालत के फैसले के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी ईडी पर हमले का मामला भी अब सीबीआई के पास है। इसी के चलते सीबीआई ने अब शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को भी समन भेजा है।ईडी टीम पर हमले के मामले में होगी पूछताछ: ईडी पर हमला होने के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया है. जिसे पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर सीबीआई इस हमले के मामले में शाहजहां शेख के भाई आलमगीर से पूछताछ करने वाली है. बता दें कि शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर 3000 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। अब सीबीआई भीड़ को इकट्ठा करने में आलमगीर की भूमिका के बारे में पता लगा रही है. इस मामले में शाहजहां शेख पहले सी ही मास्टरमाइंड है। हालांकि ये भी माना जा रहा है कि इस काम को उसने अकेले अंजाम नहीं दिया होगा। इसलिए सीबीआई ने आलमगीर शेख को भी समन भेजा है।मोबाइल की डिटेल्स से खुल सकते हैं राज: ईडी की टीम पर हुए हमले की जांच में जुटी सीबीआई हर एंगल से जांच कर रही है सबूत जुटा रही है. इसमें शाहजहां शेख का मोबाइल भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. सीबीआई के मुताबिक, 5 जनवरी 2024 को जब ईडी की टीम पर हमला किया गया उस दिन शाहजहां शेख ने 28 लोगों को कॉल किया था. ये सभी कॉल मात्र आधे घंटे के भीतर ही किए गए थे. इनमें से 28 कॉल्स उसने अपने दो मोबाइल फोन से किए थे. ऐसा माना जा रहा है कि शाहजहां शेख ने ये सभी कॉल लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ही किए थे। बताया जा रहा है कि ईडी को शाहजहां शेख से पूछताछ में आर्थिक लेन-देन की जानकारी मिली है. इसी क्रम में यह छापेमारी हो रही है. फिलहाल, संदेशखाली में 4 जगहों पर यह छापेमारी हो रही है और इस दौरान भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम मौजूद है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है। बता दें कि संदेशखाली में ईडी ने ऐसे वक्त में एक्शन लिया है, जब एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के संबंध में सीबीआई ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के भाई और उनके कुछ करीबी अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया था। सीबीआई की एक टीम बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गई और स्थानीय पुलिस की मदद से शाहजहां के भाई आलमगीर शेख के घर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि आलमगीर घर पर मौजूद नहीं था और पूछताछ के लिए नोटिस उसके परिवार को दे दिया गया है. नोटिस शाहजहां के करीबी माने जाने वाले कुछ अन्य लोगों को भी भेजा गया है।
शाहजहां शेख को पिछले महीने राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था. सीबीआई अधिकारियों ने फॉरेंसिक और ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में ईडी टीम पर हमले की जांच के सिलसिले में आठ मार्च को संदेशखालि में शाहजहां शेख के आवास की तलाशी ली। रिपोर्ट अशोक झा