बीएसए के जांच में स्कूलो से गायब मिले 36 शिक्षक रोका वेतन
बीएसए के जांच में स्कूलो से गायब मिले 36 शिक्षक रोका वेतन
उप्र बस्ती जिले के बीएसए अनूप कुमार ने जिले के पांच ब्लॉकों के 21 परिषदीय स्कूलों व एक बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम, शैक्षिक गुणवत्ता, निर्माण कार्य समेत सभी बिन्दुओं की जांच की। खामियां मिलने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए 36 हेडमास्टर, सहायक अध्यापक आदि का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। बीएसए ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य मानक के अनुसार व समयबद्ध ढंग से पूरा नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई के साथ वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बीएसए कार्यालय के अनुसार विक्रमजोत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोई में चूल्हे पर एमडीएम पकाया जा रहा था। एमडीएम के अलावा अन्य खामियां भी मिलीं। प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापकों का वेतन बाधित करते स्पष्टीकरण मांगा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर में शैक्षिक गुणवत्ता समेत अन्य कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत तीन अध्यापकों का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कठवनिया, प्रावि खतमसराय, सदर ब्लॉक के प्राइमरी बैजनाथजोत, प्रावि सुकरौली, कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमरौना, राम पार्षद शास्त्री पूर्व मा.वि. अमरौना मेहनौना, कम्पोजिट उच्च प्राइमरी मसुरिहा का निरीक्षण किया और उचित कार्रवाई की।
बीएसए ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय माधवपुर में निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में मानक के विपरित सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा था। विद्यालय परिसर में रखे ईंट की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। मांगने पर निर्माण कार्य से संबंधित बिल-बाउचर आदि प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पता चला कि प्रधान स्तर से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत यहां कोई भी काम नहीं कराया गया है। प्रावि मेहनौना को भी जांचा। उच्च प्राइमरी लालगंज चौबह, प्राइमरी बारीघाट, रुधौली ब्लॉक के उच्च प्राइमरी रुधौली में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए बजट जारी हुआ है। जांच में पता चला कि मोरंग के स्थान पर सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इसी ब्लॉक के प्राइमरी बखरिया, सदर के प्राइमरी महमूदपुर, प्राइमरी सोनूपार और बीआरसी का निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में मिली खामियों के आधार पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।