संतकबीरनगर में पारिवारिक कलह में दंपति ने लगाई फांसी

संतकबीरनगर में पारिवारिक कलह में दंपति ने लगाई फांसी

उप्र संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र स्थित नंदौर गांव में एक दपंति का शव कमरे में लटकता मिला। पारिवारिक कलह में दोनों के जान देने के आशंका जताई जा रही है। नंदौर निवासी भग्गन ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दिन में उसका पुत्र नरसिंह उर्फ कोईल (32) शराब पीकर घर पहुंचा। नरसिंह का अपनी लक्ष्मी (30) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया।भग्गन ने बताया कि देर रात में भी बेटे-बहू के बीच काफी विवाद हुआ। इसके बाद दोनों सोने चले गए। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग होली खेलने के लिए नरसिंह को बुलाने लगे। लोगों ने देर तक आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। लोगों ने खिड़की से देखा तो कमरे में नरसिंह व लक्ष्मी दोनों का शव लटक रहा था। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मिसों ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को नीचे उतरवाया और कानूनी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। नरसिंह के दो पुत्र जैकी (7)और लकी (4) हैं।

Back to top button