बस्ती महिला पुलिस वॉलीबॉल टीम जोन में चैम्पियन

बस्ती महिला पुलिस वॉलीबॉल टीम जोन में चैम्पियन

उप्र गोरखपुर जोन की 72वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल कलस्टर, वॉलीबॉल बास्केटबॉल, हैण्डवाल, योगा, सेपक टकरा, टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष 2024 में जनपद बस्ती की महिला पुलिस टीम ओवरआल चैम्पियन बनी है। महराजगंज में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अव्वल आने पर एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने अपनी टीम को शाबासी देते हुए बधाई दी है।
जोन की 72वीं अन्तरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन महाराजगंज में किया गया था, जिसमें जनपद बस्ती महिला पुलिस टीम की महिलाओं ने क्वार्टर फाइनल मैच में जनपद गोण्डा एवं महाराजगंज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा जनपद गोरखपुर, देवरिया टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा जनपद संतकबीरनगर टीम को हराकर चैम्पियन बनी।
समापन पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेन्द्र मीणा के बस्ती टीम को ट्राफी प्रदान किया। बस्ती टीम के वॉलीबॉल टीम में कोलाहल यादव (टीम प्रभारी) महिला आरक्षी महेलका खान (एलआईयू कार्यालय), प्रीत पाण्डेय (यातायात कार्यालय), सरिता सिंह (पुलिस लाइन), शिवांगी श्रीवास्तव, सोनम शुक्ला (महिला थाना) पूजा (थाना परसरामपुर) शामिल रहीं।

Back to top button