द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ चलचित्र प्रदर्शित न करने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन द्वारा धमकी
कोलकाता: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ चलचित्र प्रदर्शित न करने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन द्वारा धमकाया जा रहा है, ऐसी जानकारी चलचित्र के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व के वसीम रिजवी) ने यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी दी है। बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ इन दिनों विवादों में है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिससे इसकी रिलीज अटकी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता सेंसर बोर्ड से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसके अध्यक्ष प्रसून जोशी और उनकी टीम इस पर कोई कमेंट करने से बच रहे हैं। फिल्म की रिलीज में देरी होने से इसके निर्माता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की टीम ने 6 अप्रैल को इस मुद्दे पर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वसीम रिजवी ने बताया कि उन्होंने सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्म बनाई है. पाकिस्तान के कराची में सक्रिय आतंकवादी संगठन जामिया दारुल उलूम ने फिल्म के निर्माता- निर्देशक के खिलाफ फतवा जारी किया है और उन्हें फिल्म रिलीज न करने की धमकी दी है. फिल्म निर्माता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘क्या अब हमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन से अनुमति लेनी पड़ेगी कि फिल्म को रिलीज करें या न करें?’ वसीम रिजवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कुछ गंभीर सवाल किए. वे बोले, ‘क्या इसके यह मायने हैं कि पश्चमि बंगाल के लोगों को पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन निर्देश दे रहा है, क्योंकि ममता बनर्जी की सरकार फिल्म को रिलीज होने से रोक रही हैं? अगर पश्चिम बंगाल में सबकुछ ठीक चल रहा है, तो क्यों ममता बनर्जी की सरकार फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दे रही हैं? क्यों ममता बनर्जी की सरकार हमारी टीम में दखल दे रही है? क्या हमने फिल्म बनाकर अपराध कर दिया है? क्यों वह इसकी स्पष्ट वजह नहीं बता रही है? अगर पश्चिम बंगाल की सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद नहीं कर रही है, तो वे इसे खुले तौर पर स्वीकार क्यों नहीं करते? वे इसे रिलीज से पहले प्रोपेगैंडा क्यों बता रहे हैं?’ डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा कि उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सच्ची घटना पर बनी है. इसमें पश्चिम बंगाल में हिंसा और अपराध को दिखाया गया है. वे बोले, ‘जब मिशन कश्मीर, हैदर, उड़ता पंजाब, द कश्मीर फाइल्स और दे केरल स्टोरी जैसी फिल्मों को रिलीज किया गया, तो इसे रिलीज करने में क्या जोखिम है? क्या उन फिल्मों को खास ट्रीटमेंट मिला था? हमें भी अपनी फिल्म रिलीज करने का हक है. मेरी फिल्म पूरी तरह तैयार है और देशभर में 27 अप्रैल को रिलीज होगी. पूरी तैयारी कर ली गई है। फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में अर्शिन मेहता और यजुर मारवाह ने लीड रोल निभाया है. फिल्म को फरवरी में रिलीज करने की योजना थी, ताकि देशभर के लोग इसे देख सकें और अपनी राय जाहिर कर सकें. फिल्म का निर्माण वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह ने किया है. को-प्रोड्यूसर छत्रपाल सूर्यवंशी और फिल्म के लेखक व निर्देशक सनोज मिश्रा हैं।।फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह के अलावा दीपक कंबोज, अल्फिया शेख, गरिमा कपूर, देव फौजदार, अनिल अंजुना, रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, संजू सोलंकी, दीपक सुथा, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, जीतेंद्र नारायण सिंह, जनार्दन सिंह शामिल है। रिपोर्ट अशोक झा