6 माह में केवल 6 दिन ही क्यों बजेगी शहनाई?
23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मई और जून में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं
वैसे तो गर्मियों के मौसम में तीन महीने तक खूब शादियां होती हैं। लेकिन इस बार 23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मई और जून में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है। अप्रैल में भी सिर्फ कुछ ही दिन शादियां हैं। हिंदू धर्म में हर कार्य शुभ दिन और मुहूर्त के आधार पर होते हैं। इसको भी तय करने में ग्रहों की चाल का अहम योगदान होता है. ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर शादी के शुभ मुहूर्त तय किए जाते हैं।उसके बाद फिर जुलाई माह में हीं शादी की शहनाई बजेगी। क्योंकि दो महीने तक शादियों का कोई मुहूर्त ही नहीं हैं। जिन लोगों की शादी तय हो गई है या इस साल शादी होने वाली है, उन लोगों को जानना चाहिए कि अगले 6 माह में शादी के लिए केवल 6 दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। इन 6 दिनों के लिए ही शादी के कार्ड बटेंगे, उसके बाद लंबा इंतजार करना होगा. पंडित अभय झा से जानते है की अगले 6 माह में केवल 6 दिन ही शहनाई क्यों बजेगी? ऐसा क्या कारण है? अगले 6 माह में शादी के शुभ मुहूर्त कौन से हैं?6 माह में केवल 6 दिन ही क्यों बजेगी शहनाई?: 2 माह अस्त रहेगा शुक्र
पंडित झा का कहना है कि सुख दांपत्य जीवन के लिए शुक्र ग्रह का उदित रहना जरूरी होता है। यदि शुक्र उदयावस्था में नहीं है यानी शुक्र अस्त है तो उस समय में विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. शुक्र के अस्त रहते आप विवाह करते हैं तो वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं और दोष उत्पन्न हो सकता है. मेष राशि में शुक्र का अस्त 25 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है और 29 जून तक अस्त रहेगा. शुक्र अस्त होने से मई और जून में विवाह नहीं होगा। 4 माह रहेगा चातुर्मास: वहीं 17 जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा। उस दिन देवशयनी एकादशी है. चातुर्मास यानी की आषाढ़, सावन, भाद्रपद और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. चातुर्मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है क्योंकि देवता शयन करते हैं। 12 नवंबर को चातुर्मास का समापन होगा।उस दिन से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस आधार पर देखा जाए तो शुक्र अस्त होने से 2 माह मई और जून में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है, वहीं चातुर्मास होने से मध्य जुलाई से मध्य नवंबर तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। जुलाई में सिर्फ 6 दिन के लिए बंटेगा शादी का कार्ड: शुक्र का उदय 29 जून को होगा. उसके बाद जुलाई महीने में ही शादी के लिए केवल 6 दिन शुभ मुहूर्त हैं. उन 6 शुभ दिनों के लिए ही शादी के कार्ड बंट पाएंगे. आइए जानते हैं जुलाई में विवाह के शुभ मुहूर्त कौन से हैं?
जुलाई 2024 विवाह मुहूर्त
1. 9 जुलाई, मंगलवार, विवाह मुहूर्त: 02:28 पीएम से 06:56 पीएम
2. 11 जुलाई, बृहस्पतिवार, विवाह मुहूर्त: 01:04 पीएम से 04:09 एएम, 12 जुलाई तक
3. 12 जुलाई, शुक्रवार, विवाह मुहूर्त: 05:15 एएम से 05:32 एएम, 13 जुलाई तक
4. 13 जुलाई, शनिवार, विवाह मुहूर्त: 05:32 एएम से 03:05 पीएम तक
5. 14 जुलाई, रविवार, विवाह मुहूर्त: 10:06 पीएम से 05:33 एएम, 15 जुलाई तक
6. 15 जुलाई, सोमवार, विवाह मुहूर्त: 05:33 एएम से 12:30 एएम, 16 जुलाई तक।