कर लिया ऐसा संकल्प विपक्ष के पास नहीं कोई विकल्प : राजू बिष्ट

कहा, जो कहता हूं वह करता हैं यही है मेरा पुराना ट्रेक रिकॉर्ड

दार्जलिंग से भाजपा प्रत्यासी राजू बिष्ट से अशोक झा की विशेष बातचीत :

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव तथा दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी राजू बिष्ट ने अपने संकल्प पत्र को लेकर विशेष बातचीत की। कहा की मैंने ऐसा संकल्प किया है की विरोधी के पास कोई विकल्प ही नहीं है। जो कहता हूं वह करता हूं। यह मेरा पुराना रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा की राजवंशी / कामतापुरी भाषा की मान्यता, उनकी संस्कृति और परंपराओं का संवर्धन और संरक्षण।संथाली भाषा, संस्कृति एवं परम्पराओं की सुरक्षा एवं संवर्धन। छूटी हुई ग्यारह भारतीय गोर्खा उप-जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में पुनः शामिल कराना। नए श्रम कानूनों को लागू कर चाय बागान और सिनकोना बागान श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि। प्रत्येक चाय बागान, सिनकोना उद्यान, वन गाँव और DI फण्ड भूमि निवासियों के लिए पैतृक भूमि का परजा पष्ठा अधिकार। अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की स्थापना।चाय बागानों और सिनकोना बागानों में ESIC अस्पताल स्थापित करना।
मौजूदा ब्लॉक स्तर के अस्पतालों को अपग्रेड करना, चिकित्सा सुविधाओं से वंचित सभी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रा/औषधालयों स्थापित करना। हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय उच्च शिक्षा और पेशेवर संस्थानों की स्थापित। पेदोग, कालिम्पोंग में जवाहर नवोदय विद्यालय, फासीदेवा, दार्जिलिंग, और चोपड़ा, उत्तरी दिनाजपुर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, और खरसौंग में सैनिक स्कूल की स्थापना। अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, ताकि वे नौकरी देने वाले बनें। युवाओं के लिए स्टार्ट-अप, एमएसएमई, व्यापार और उद्योग तथा क्षेत्र में अन्य अवत्तरों को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म की स्थापना। सिलीगुड़ी में आईटी और आईटीईएस SEZ स्थापित करना, ताकि हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश में दूर के शहरों में न जाना पड़े। स्टार्ट-अप, स्वयं-सहायता समूह (SHG), लघु एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) हथकरघा हस्तशिल्प के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना और आर्थिक गतिविधियों में उनकी अधिक भागीदारी को बढ़ाना। अगले पांच वर्षों में 1 लाख ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में काम करना। पर्यटन के बुनियादी ढांचे का विकास और युवाओं को डोम-स्टे, फार्म-स्टे, प्रकृति-आधारित और इकोटूरिज्म उद्यम स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण। महानंदा और बालासन रिवरफ्रंट को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण बनाकर विकसित करना। स्थानीय कला, शिल्प, भोजन परम्परा को बढ़ावा देने, उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग करने के लिए दार्जिलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट और कलिनरी साइंस की स्थापना। ड्राइवर, होटल और रेस्तरां श्रमिक, पर्यटक गाइड, हॉकर, छोटे दुकानदारों और अन्य श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना। सिनकोना बागान को चिकित्सा पौधों और वैकल्पिक चिकित्सा के केंद्र के रूप में विकसित करना अपने क्षेत्र को प्रकृति-आधारित. प्राकृतिक चिकित्सा और आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करना। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में छोटे चाय उत्पादकों को प्रोत्साहन, कौशल प्रशिक्षक्षण, उत्पादन और व्यापार व्यवस्था। बालासन-तुंगसुंग घूम और लेबोंग-दबाई पानी-टिस्टा से दार्जिलिंग को जोड़ने वाले वैकल्पिक राजमार्गों का निर्माण। बालासन-सेवोक एलिवेटेड हाईवे कॉरिडोर, कोरोनेशन ब्रिज का विकल्प, बागडोगरा हवाई अड्डा, सिलीगुड़ी रिंग रोड, फुलबारी-सिलीगुड़ी फोर लेन हाईवे और अन्य सभी स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करना। पीएमजीएसवाई. आरआईडीएफ और अन्य केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से अब तक न जुड़ पाए गाँवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ना। पर्वतमाला रोपवे परियोजना के माध्यम से सुदूर ग्रामीण गाँवों को जोडना जहां सड़क मार्ग संपर्क संभव नहीं है। बिजनबारी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ना, और टिस्टा रंगपो रेललाइन का विस्तार कर रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की संभावना तलाशना। सिलीगुड़ी में अंतरराज्यीय परिवहन हब का निर्माण ताकि समी टैक्सियों और बसों की सुविधा आसानी से प्राप्त की जा सके। कलिम्पोंग, खरसींग, सिलीगुड़ी, बिजनबारी और मिरिक के लिए मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, खरसोंग, मिरिक और सिलीगुड़ी नगर क्षेत्र में वैज्ञानिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शुरू करना। FPD. सहकारी समितियों, कोल्ड चेन और मार्केटिंग नेटवर्क के विकास के माध्यम से कृषि, बागवानी, फूलों की खेती को बढ़ावा देना और क्षेत्र में उत्पादित फलों और नकदी फसलों के मूल्य एवं गुणवत्ता संवर्धन के लिए अनुसंधान केंद्र स्थापित करना। क्षेत्र में खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करना और एक क्रिकेट स्टेडियम सहित दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, खरसींग और सिलीगुड़ी में अन्य स्टेडियम विकसित करना। भारत नेट योजना के माध्यम से सभी गाँवों में ऑप्टिक फाइबर कनेक्शन पहुँचाने की व्यवस्था।भारत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के बीच सीमा पार व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाने के लिए फांसीदेवा, पानीटंकी, फुलबारी और जयगांव में एकीकृत चेक पोस्ट और मंडारण-गोदाम सुविधाएं स्थापित करना। मिरिक में राई धाप पेयजल जलाशय को पूरा करना। नक्सलबाड़ी, फॉसीदेवा, खोरीबारी, बिधाननगर के लिए भूमिगत जल Recharging और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना। बिजनबारी ब्लॉक को सब-डिवीज़न में अपग्रेड करने की दिशा में काम करना ।सोनादा-रंगबुल ब्लॉक की स्थापना की दिशा में काम करना।दार्जिलिंग में गोर्खा स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की स्थापना।दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सुधार और स्थानीय लोगों के लिए इसकी उपयोगिता बढ़ाकर इसे स्थानीय लोगों के अनुकूल बनाना ।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से क्षेत्र के सभी ऐतिहासिक और विरासत स्थलों की सुरक्षा एवं संरक्षण। राष्ट्रीय डीडी गोर्खा चैनल की स्थापना। हमारे क्षेत्र एवं देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए यहां के लोग भाजपा को ही अपना वोट देंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button