चोपड़ा में बड़े पैमाने पर चुनाव में धांधली, आयोग से की गई शिकायत

सिलीगुड़ी: भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने चुनाव प्रकिया का निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा की चोपड़ा में टीएमसी के गुंडे बड़े पैमाने पर धांधली कर रहे है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। उन्होंने कहा की पहाड़ और समतल में सुबह 10 बजे बाद तक 40 फीसदी वोट हुए है। चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है की 80 फीसदी तक वोट होंगे। चोपड़ा को लेकर उन्होंने कहा की यहां टीएमसी के गुंडे भाजपा के एजेंट को बूथों पर नहीं बैठने दे रहे है। भाजपा समर्थकों को हथियार के बल पर मतदान केंद्र जाने से रोक रहे है। इससे इस क्षेत्र के लिए ही नुकसान है। यहां दोबारा चुनाव कराना ही होगा। उन्होंने कहा की देश आज मोदी का दिवाना है। विकास के लिए एनडीए को 400 पार पहुंचाने के लिए बेताब है। जो लोगों को जातिगत आधार पेपर बांटना चाहते है वह कभी सफल नहीं हो पाएगा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button