सपा उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी ने किया नामांकन पत्र दा​खिल पांच सलो में घटी आय

सपा उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी ने किया नामांकन पत्र दा​खिल पांच सलो में घटी आय

उप्र बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव में 61 बस्ती क्षेत्र से नामांकन के चौथे दिन सपा उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी निवासी जिगिना एकडंगी जनपद संतकबीरनगर ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। उनके साथ प्रस्ताव के रूप में जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र चौधरी रहे। चुनाव प्रतिनिधि डॉ. हरिओम के साथ सादगी से पहुंचे रामप्रसाद चौधरी ने आरओ/डीएम अंद्रा वामसी को नामांकन-पत्र सौंपा। अब तक 16 उम्मीदवारों ने 26 सेट नामांकन-पत्र लिया है। इंडिया उम्मीदवार के तौर पर सपा नेता रामप्रसाद चौधरी ने गुरुवार 12 बजे अपने चार समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होनें तीन सेट में अपना नामांकन-पत्र आरओ के समक्ष प्रस्तुत किया।
राम प्रसाद चौधरी की चल-अचल संपत्ति शपथ पत्र में दिए गए आईटीआर विवरण में वार्षिक आय घटी है। उन्होंने 2023-24 में अपनी आय 6 लाख 18 हजार दिखाया गया है, जबकि पांच साल पहले 2019 में उनकी आय आठ लाख 26 हजार रुपये थे। पत्नी कपूरा देवी ने 2019 में आईटीआर 5.5 लाख व 2023 में 4.02 लाख का हो गया है। थाना कोतवाली और कप्तानगंज में उनके नाम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
राम प्रसाद चौधरी के पास 4.50 लाख रुपये नगदी है तो एक लाख रुपये नगद उनके पत्नी के पास रखा है। एसबीआई में 88 लाख 80 हजार रुपये नगद हैं। राम प्रसाद चौधरी के पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ पांच लाख 53 हजार है तो पत्नी के पास 66 लाख 99 हजार रुपये है। 2019 में राम प्रसाद चौधरी की चल संपत्ति 72 लाख 57 हजार 55 रुपये थी तो उनके पत्नी की चल संपत्ति 53 लाख दो हजार 888 रुपये थे।
अचल संपत्तियों में जिगिना संतकबीरनगर में चार एकड़, करथौलिया संतकबीरनगर में सात एकड़ जमीन है। क्रय की गई संपत्ति का वर्तमान में बाजार मूल्य 2.64 करोड़ रुपया है। आवासीय भवनों में जिगिना संतकबीरनगर, इंदिरा नगर लखनऊ, जसईपुर कप्तानगंज, चिलमा बस्ती में 34020 वर्ग फुट आवास है। 2019 में राम प्रसाद चौधरी के पास 4.35 करोड़ की अचल संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

Back to top button