एफएसटी टीम ने पकड़ी 76 हजार नकदी, सीज स्कूटी की डिक्की में नकदी लेकर जा रहा था युवक

बहराइच : शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्कूटी से नगदी लेकर जा रहे युवक को एफएसटी टीम ने पकड़ लिया। जांच के दौरान 76 हजार से नकदी बरामद हुई। कागजात न मिलने पर नकदी सीज कर दी गई है। कोतवाली देहात के तिकोनी बाग चौराहा के एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट अवर अभियंता आशुतोष शर्मा, उप निरीक्षक हरेंद्र नाथ राय, सिपाही अख्तर, दिलीप यादव और दीपक यादव की टीम रात को जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक स्कूटी सवार आया। वह टिकोरा मोड़ से शहर में जा रहा था। टीम ने स्कूटी सवार अमित मोहन रस्तोगी से पूछताछ की। जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की से 76040 रूपये नकदी बरामद हुई। जिसकी जांच करते हुए कागजात मांगा गया तो स्कूटी सवार नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने नकदी कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बीके मिश्रा ने बताया कि नकदी को सीज कर दिया गया है।

Back to top button