कोलकाता में आशुतोष कॉलेज के एक छात्र के घर से असलहा, बम बरामद

कोलकाता: महानगर कोलकाता के गरिया 51 पल्ली स्थित आशुतोष कॉलेज के एक छात्र के घर से असलहा बरामद हुआ। रविवार रात उनके घर से एक वन-शटर, दो 7 एमएम पिस्तौल, 30 राउंड कारतूस, पांच किलो बारूद बरामद किये गये।इसके अलावा पुलिस ने सुतली के 25 बंडल भी बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान विजय हलदर उर्फ भूटम एवं हिरण्मय नस्कर उर्फ राणा के रूप में हुई है। बारुईपुर पुलिस जिले के डीएसपी (अपराध) फैजल बिन अहमद ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान के मद्देनजर बारुईपुर जिला पुलिस सतर्क है। इसी बीच रविवार शाम नरेंद्रपुर थाना पुलिस को हथियारों रखने की सूचना मिली। इसी आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद आशुतोष कॉलेज के छात्र का नाम सामने आया। उसके घर तलाशी के दौरान हथियार बरामद हुए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। आशुतोष कॉलेज के राजनीति विज्ञान तृतीय वर्ष के छात्र के घर से कई हथियार और बम की सुतली मिली। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मतदान के लिए हथियार लाये गये थे या नहीं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार लोगों और हथियार तस्करों के बीच कोई संबंध है या नहीं। आरोपित विजय अपराधी बताया जा रहा है। हत्या का मामले में वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button