बंगाल में मोदी की जनसभा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
कोलकाता: बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। यह रैली 12 मई पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगद्दल में होने वाली है, लेकिन जिस मैदान पर पीएम की रैली होने वाली है वहां का दृश्य देखने लायक नहीं है।जमीनें खुदी हुई है और मैदान में गाय-भैंस टहल रही हैं। इस पर हाल ही में बीजेपी के सांसद ने टीएमसी पर आरोप लगाया और कहा है कि उन लोगों ने इस तरह मैदान खराब करके छोटी मानसिकता का संकेत दिया है। 4 दिन बाद जिस जगह पर पीएम मोदी की रैली होने वाली है उस जगह को पूरी तरह से ट्रैक्टर से खोद दिया गया है। इतनी खराब स्थिति देखते हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यह निम्न मानसिकता का परिचय है, ममता घबराई हुई है। पश्चिम बंगाल में 35 सीट बीजेपी को मिल रहा है, जिसमें बैरकपुर भी है। इन्हीं बातों के डर की वजह से ऐसे कदम उठाया जा रहा है। अर्जुन सिंह के इस आरोप पर टीएमसी विधायक सोमनाथ श्याम ने इन आरोपों को झूठा बताया, जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि जमीन को खोदा नहीं गया है बल्कि समतल किया जा रहा है, इस मैदान में काफी कचरा था जिसे अब साफ कराया जा रहा है और इसे प्रशिक्षण मैदान में बदला जा रहा है क्योंकि युवाओं को दौड़ने में काफी मुश्किलें आ रही थी। मैं अर्जुन सिंह जैसा अंतर्यामी नहीं हूं: सोमनाथ: कई युवाओं ने मैदान सही कराने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि जमीन काफी उबड़-खाबड़ थी, जिसे समतल करने का काम चल रहा है। सोमनाथ ने कहा कि मशीनें मंगवाई गई हैं, जिससे अच्छा ट्रैक बनाया जा सकेगा, उन्होंने कहा कि यह काम काफी समय से चल रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह सिर्फ काम करवा रहे हैं न की कोई जमीन खुदवाई है. आगे सोमनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आते हैं तो यह हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका स्वागत करें और उनको सारी सुविधाएं प्रदान करें। मीडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन सिंह के लगाए गए आरोप की बात करते हुए सोमनाथ ने कहा कि मैं अर्जुन सिंह जैसा अंतर्यामी नहीं हूं कि मुझे पहली की सारी बात अभी ही पता चल जाए। उन्होंने कहा कि यह काम करीब डेढ़ साल से चल रहा है और इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है
किसी साजिश के तहत नहीं की जा रहा सफाई: उन्होंने बीजेपी के आरोप पर कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक ही धंधा है और वो है झूठ बोलना। सोमनाथ ने उल्टा अर्जुन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि यह काम किसी साजिश के तहत नहीं है, हम लोग अर्जुन की तरह धंधा बाजी नहीं करते हैं, हम लोग जो भी करते हैं पूरा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर हम सफाई करवा रहे हैं वहां 15 साल से कूड़े का ढेर रखा हुआ था। सोमनाथ ने अर्जुन सिंह को कहा कि उसको बोलिएगा पहले अपने गिरबान में झांक कर देखे उसके बाद दूसरे पर इल्जाम लगाएगा। रिपोर्ट अशोक झा