पीएम मोदी का कल से दो दिवसीय बंगाल दौरा, कई सभा को करेंगे संबोधित
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा दो दिवसीय होगा। शनिवार 11 मई को प्रधानमंत्री हावड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 12 मई को मोदी हुगली लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान होगा। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ रथिन चक्रवर्ती हैं। वह 11 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के एक अन्य केंद्र उलुबेरिया के भाजपा उम्मीदवार अरुण उदय चौधरी हैं। खबर है कि वह भी सभा में मौजूद रह सकते हैं। अगले दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री हुगली के सिंगूर में सभा करेंगे। यहां भी पांचवें चरण में मतदान होना है। आरामबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरूपकांति दिगर, हुगली उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस हुगली की सभा में मौजूद रहेंगे। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी सोमवार को राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। वे बर्दवान-दुर्गापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में सभा करेंगे। दिलीप के साथ आसनसोल के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया भी सभा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आठ मई को बनगांव, बीरभूम और आसनसोल लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा 10 मई को कृष्णानगर, बैरकपुर और हुगली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पिछले गुरुवार को राज्य में चुनाव प्रचार करने आये थे। रिपोर्ट अशोक झा