कांग्रेस की तुष्टीकरण से हिंदुओ की आबादी 14 फीसद घटी: सीएम पुष्कर सिंह धामी
समान नागरिक कानून लागू होने से बंद होगा तुष्टीकरण
श्रावस्ती : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उसकी तुष्टीकरण नीति से हिंदुओं की आबादी 14 फीसद घट गई है। घमंटिया गैंग के लालू यादव मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत कर रहे है। यह गैंग सनातन का अपमान कर रहा है।
सीएम ने श्रावस्ती से भाजपा प्रत्याशी एमएलसी साकेत मिश्रा के समर्थन में शुक्रवार को इकौना के जगतजीत इंटर काॅलेज में नमो युवा सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक कानून लागू हो गया है, अब ये पूरे देश में लागू होगा, तभी तुष्टीकरण बंद होगा। पीएम मोदी के लिए देश पहले है तो कांग्रेस व सपा के लिए परिवार पहले है। इन्हें राम काल्पनिक नजर आते है, इसलिए इन लोगों ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाया। यह जनता को तय करना है कि देश एक समान कानून से चलेगा या शरिया कानून से। उन्होंने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से उत्तम प्रदेश बनाने में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। भारत को 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था पीएम ने बनाया। उनके नेतृत्व में देश की दशा व दिशा बदल गई है। अयोध्या में राम मंदिर, कश्मीर से आर्टिंकल 370 हटाने सहित केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की इस कर्मभूमि में घर-घर कमल खिलाकर मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में योगदान करने का आवाहन किया।