संतकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कायार्लय के लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

संतकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कायार्लय के लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

उप्र संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बीएसए कायार्लय में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी के लिपिक शरदेंदु को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जैसी ही घटना की जानकारी हुई वैसे ही बेसिक शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया। आरोपी लिपिक शिक्षक कृष्ण चंद नैनाझाला के कंजोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद तीन सालों से अपने वेतन की विसंगति को ठीक कराने के लिए दौड़ रहे थे। पीड़ित प्रधानाध्यापक बताते है कि वह बीएसए से लगायत बीईओ और लेखाधिकारी तक शिकायत कर चुके थे। पर बाबू तो दूर अधिकारी भी इस गड़बड़ी को दूर कराने में आनाकानी कर रहे थे। घूस मांगने पर मजबूरन उन्हें शिकायत करनी पड़ी। वह घूस लेते पकड़े गए। कोतवाली में आए तमाम शिक्षक चर्चा कर रहे थे कि आरोपी बाबू बिना पैसे लिए कोई काम करने को तैयार ही नहीं होता था।

Back to top button