जब तक रहेंगे राज्यपाल राजभवन नहीं जाऊंगी: ममता बनर्जी
कोलकाता: बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़खानी का आरोप लगा है। एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है।पश्चिम बंगाल के सप्तग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सीवी आनंद बोस को बताना चाहिए कि उन्हें पद क्यों नहीं छोड़ना चाहिए? सीएम ने यह भी कहा कि जब तक बोस राज्यपाल बने रहेंगे तब तक वह राजभवन के अंदर कदम नहीं रखेंगी। ममता बनर्जी की रैली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो हावड़ा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कलाकारों के साथ पारंपरिक डांस करती दिखाई दे रही हैं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस के मामले पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘राज्यपाल कहते हैं कि ‘दीदीगीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी…लेकिन, श्रीमान राज्यपाल मैं कहती हूं कि आपकी ‘दादागीरी’ अब काम नहीं करेगी.’ उन्होंने कहा कि बोस को साफ करना चाहिए कि उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए। राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बोस ने 24 अप्रैल और दो मई को राजभवन में उसके साथ छेड़खानी की थी।रिपोर्ट अशोक झा