भाजपा के कद्दावर नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला, सुरक्षा कार में तोड़फोड़
हिंसा के बीच मतदान जारी, टीएमसी बीजेपी आमने सामने
बर्दमान से अशोक झा : पूर्व बर्दवान के मोंटेश्वर में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर लगा है। दिलीप की सुरक्षा कार में तोड़फोड़ की गई है।एक कार का शीशा पूरी तरह टूट गया है। इस घटना पर चुनाव आयोग पहले ही रिपोर्ट तलब कर चुका है।दिलीप के काफिले पर हमले के बाद मोंटेश्वर में माहौल गरमा गया। इलाके में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जमा हो गये। कई लोग कार के आगे सो गए। दिलीप खुद बाहर खड़ा था। उन्होंने कहा कि हमारे एजेंटों को सुबह से ही बूथ में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। अब मेरी कार को नहीं जाने दे रहे हैं। इसकी वजह है कि यहां बगल में एक हिंदू बहुल इलाका है जहां किसी को भी मतदान करने के लिए नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रहती है।दिलीप के एक सुरक्षा गार्ड ने तृणमूल कार्यकर्ता को मारा। उसकी नाक फट गयी। इसके बाद तनाव बढ़ गया है। झड़प में दिलीप का सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया है।पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में हिंसा हुई क्योंकि विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने बीरभूम में उसके स्टॉल में तोड़फोड़ की, जबकि दुर्गापुर में भाजपा के पोलिंग एजेंटों को कथित तौर पर बाहर निकाल दिया गया।पश्चिम बंगाल में तमलुक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस महीने की शुरुआत में अपने खिलाफ दायर एक एफआईआर को चुनौती देते हुए सोमवार को उसी अदालत की एकल-न्यायाधीश पीठ का दरवाजा खटखटाया जहां वो पहले कभी जज थे।रिपोर्ट अशोक झा