मुरादाबाद में बहू ने रील देखने से मना करने पर सास-ससुर को पिटवाया
मुरादाबाद। जिले के पाकबड़ा में सास ससुर को अपनी बहू को मोबाइल पर रील देखने से मना करना भारी पड़ गया। आरोप है कि बहू ने अपने मायके से लोगों को बुलाकर अपने सास सुसर की पिटाई करा दी। हमले में सास ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नगर के बुद्धबाजार निवासी जफर हुसैन ने बताया कि उनकी बेटे की पत्नी मोबाइल पर रील देखती है। उन्होंने और उसकी पत्नी तहरून खातून ने बहू को रील देखने से मना किया। इसके पहले भी कई बार बेटे और बहू को रील देखने से मना किया था लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे। रविवार की सुबह फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना तेज बढ़ा कि बहू ने अपने मायके फोन कर परिजनों को बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर सास -ससुर पर हमला बोल दिया। ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू और उसके पिता ने सास के ऊपर लकड़ी के पाटले से वार किया था। इससे दोनों के सिर से खून बहने लगा । इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।