बंगाल में फिर आमने सामने होंगे चुनावी मैदान में मोदी – ममता
अशोक झा, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बंगाल में सियासी पारा और चढ़ने वाला है अगर थोड़ा और स्पष्ट बतायें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के सिलसिले में दो जिलों में आमने-सामने होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी की पुरुलिया और बांकुड़ा में मेगा कार्यक्रमों में उपस्थित रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक मोदी और ममता के राजनीतिक कार्यक्रम 50 किलोमीटर के दायरे में हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि एक ही जिले में खड़े होकर दोनों बड़े राजनेता एक-दूसरे के खिलाफ क्या बोलते हैं। साथ ही दोनों कार्यक्रमों को लेकर कड़ी सुरक्षा मुहैया कराना चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती है।
मेदिनीपुर, पुरूलिया व विष्णुपुर में करेंगे चुनावी रैली: प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पीएम मोदी यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में सभा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बांकुड़ा जिले में ही विष्णुपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सौमित्र खां और पुरूलिया लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे।पीएम मोदी सोमवार को भी तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित: जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी सोमवार को भी यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सोमवार को पीएम मोदी तमलुक में पार्टी प्रत्याशी अभिजीत गांगुली, घाटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरण चट्टोपाध्याय, झाड़ग्राम से पार्टी उम्मीदवार डॉ प्रणत टुडू के समर्थन चुनावी रैली कर सकते हैं। गौरतलब है कि छठे चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होने वाला है। इनमें तमलुक, कांथी, घाटाल, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, विष्णुपुर व पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।